बल्लेबाजी में कमी, हार से बहुत कुछ सीखना है : रोहित
बल्लेबाजी में कमी, हार से बहुत कुछ सीखना है : रोहित (11:36) मुंबई, 10 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि खराब बल्लेबाजी के कारण उनकी टीम को राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स से हार
बल्लेबाजी में कमी, हार से बहुत कुछ सीखना है : रोहित
(11:36)
मुंबई, 10 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि खराब बल्लेबाजी के कारण उनकी टीम को राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स से हार का सामना करना पड़ा, जिससे इससे सभी खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी कुछ सीखने की जरूरत है। वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए लीग के नौवें संस्करण के पहले मुकाबले में पुणे ने मौजूदा चैम्पियन मुम्बई को नौ विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई ने 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर 121 रन बनाए। इस लक्ष्य को पुणे ने अजिंक्या रहाणे (नाबाद 66) की बदौलत 14.4 ओवरो में ही हासिल कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले में टीम के गेंदबादों ने भी काफी दम दिखाया।
रोहित ने मैच के बाद कहा, "पिच ठीक-ठाक थी। सच कहूं तो हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। पुणे के खिलाफ 121 रनों का लक्ष्य पर्याप्त नहीं था। इस खेल से काफी कुछ सीखने की जरूरत है।" मुंबई का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
रोहित को आशा है कि कोलकाता में उनकी अच्छी फार्म से उन्हें आईपीएल के इस संस्करण में अपनी पहली जीत हासिल करने में मदद मिलेगी।
Trending
एजेंसी