Steve Smith Rajasthan Royals (Image Credit: BCCI)
आईपीएल-13 में बुधवार को अपनी पहली हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाई और इसलिए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में राजस्थान की यह पहली हार है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 175 रनों की चुनौती रखी थी। राजस्थान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए, लेकिन यह टी-20 क्रिकेट में होता है। हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए। हम में से कुछ शायद यह सोच रहे थे कि हम शारजाह में ही खेल रहे हैं।"