Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन: डैरेन सैमी

कोलकाता, 8 मार्च | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा है कि सुनील नरेन और काइरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। पोलार्ड और नरेन अलग-अलग कारणों से टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन, डैरेन सैमी
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन, डैरेन सैमी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 08, 2016 • 02:42 PM

कोलकाता, 8 मार्च | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा है कि सुनील नरेन और काइरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। पोलार्ड और नरेन अलग-अलग कारणों से टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वर्ल्ड कप का आगाज मंगलवार से ही हो रहा है। मुख्य दौर के मुकाबले 15 मार्च से खेले जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 08, 2016 • 02:42 PM

सैमी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारी टीम अच्छी है लेकिन नरेन और पोलार्ड की भरपाई मुश्किल है। ये दोनों उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने श्रीलंका में वर्ल्ड कप जीता था। कार्लोस ब्राथवेट इस टीम में पोलार्ड और एश्ले नर्स स्पिन गेंदबाज नरेन का स्थान लेंगे।"

Trending

कैरेबियाई टीम ने दुबई में एक सप्ताह तक अभ्यास किया है। टीम हाल के दिनों में सिर्फ एक सप्ताह ही साथ रही है। इसका कारण यह है कि इस टीम के अधिकांश सदस्य अलग-अलग लीगों में खेल रहे थे। नवम्बर 2015 में इस टीम ने अंतिम टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

सैमी ने कहा कि उनकी टीम हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली अपनी टीम की सफलता से प्रेरित है। बकौल सैमी, "यह हमारे लिए बड़ा प्रेरक कारण है। हमारे लिए कोई भी टीम प्रेरक बन सकती है। हम भी उन्हीं की राह पर चलते हुए तीन अप्रैल को ट्रॉफी अपने नाम करना चाहते हैं।"

वर्ल्ड कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement