Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिलीप कुमार ने बनाया था इस भारतीय क्रिकेटर का करियर, आज तक कर्जदार है 1983 का वर्ल्ड चैंपियन

बॉलीवुड के महान अभिनेता और 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से पूरा भारत स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनकर देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियां अपना शोक प्रकट कर रही हैं। अगर दिलीप जी का क्रिकेट के...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 07, 2021 • 17:56 PM
Cricket Image for दिलीप कुमार ने बनाया था इस भारतीय क्रिकेटर का करियर, आज तक कर्जदार है 1983 का वर्ल
Cricket Image for दिलीप कुमार ने बनाया था इस भारतीय क्रिकेटर का करियर, आज तक कर्जदार है 1983 का वर्ल (Image Source: Google)
Advertisement

बॉलीवुड के महान अभिनेता और 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से पूरा भारत स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनकर देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियां अपना शोक प्रकट कर रही हैं। अगर दिलीप जी का क्रिकेट के मैदान में योगदान की बात करें, तो उन्होंने एक वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी का करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

Trending


अपने पूरे जीवन में कई लोगोंं की मदद करने वाले दिलीप जी ने इंडियन क्रिकेटर यशपाल शर्मा का क्रिकेट करियर बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी और ये बात खुद यशपाल ने कई बार कबूली है। यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

यशपाल ने दिलीप जी की कई मौकों पर तारीफ की और उनका करियर बनाने का श्रेय भी दिया। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मेरे जिंदा रहने तक मेरे एक ही फेवरिट एक्टर रहेंगे और आप सब लोग उन्हें दिलीप कुमार कहते हैं लेकिन मैं उन्हें यूसुफ भाई कहता हूं। अगर क्रिकेट में मेरा करियर बनाने वाला कोई शख्स है तो वो यूसुफ भाई हैं।'

शर्मा ने वो किस्सा भी सुनाया कि एक बार वो पंजाब की तरफ से रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और दिलीप कुमार वो मैच देखने आए थे। उस दौरान उनकी बैटिंग देखने के बाद दिलीप कुमार ने उनसे कहा था कि तुम बहुत अच्छा खेलते हो और मैंने तुम्हारे लिए बीसीसीआई में किसी से बात कर ली है। दिलीप जी के इतना कहने के बाद ही यशपाल को भारतीय टीम में जगह मिली थी। आपको बता दें कि शर्मा ने टूर्नमेंट में 34.28 की औसत से 240 रनों का योगदान दिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement