Advertisement

WC 19: वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व चीफ सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने सुझाए ये 3 नाम

9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान 15 अप्रैल को होना है। लेकिन अभी भी संशय बरकरार है कि टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका किसको मिलेगा।  टीम मैनेजमेंट ने पिछले कई कुछ सालों

Advertisement
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 09, 2019 • 03:43 PM

9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान 15 अप्रैल को होना है। लेकिन अभी भी संशय बरकरार है कि टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका किसको मिलेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 09, 2019 • 03:43 PM

टीम मैनेजमेंट ने पिछले कई कुछ सालों में कई विकल्प इस्तेमाल कर लिए हैं,लेकिन ये पहेली अब तक नहीं सुलझी है। भारतीय टीम के पूर्व सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने नंबर 4 पोजिशन के लिए कई चौंकाने वाले नाम सुझाए हैं।  

Trending

वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,“  उनमें से बहुत से ऐसे हैं जो काफी अच्छे हैं। केएल राहुल या अजिंक्य रहाणे अच्छे हैं, उसके बाद मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे आश्चर्य है कि वह आसपास भी (सिलेक्शन के) नहीं है।  ”

जब उनसे इस टूर्नामेंट में भारत की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास अंतिम 4 में पहुंचने के लिए पर्याप्त ताकत है। 

वेंगसरकर ने कहा,“ भारत के पास अंतिम 4 में पहुंचने का मौका है। हमारे पास अब तक का बेस्ट गेंदबाजी अटैक है। अगर मैं पिछले वर्ल्ड कप की टीमों से तुलना करूं तो ये सबसे बेहतरीन है,इसलिए हमें उम्मीद है। जब भारत ने बुरा प्रदर्शन किया, उसकी वजह थी आखिरी के 10 ओवरों में विरोधी बल्लेबाज को ना रोक पाना। अब बुमराह और अन्य ऐसा कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि वेंगसरकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट और 129 वनडे मैच खेले हैं। वह 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम का भी हिस्सा थे। 

Advertisement

Advertisement