श्रीलंका के स्पिनर दिलरूवान परेरा ने वनडे क्रिकेट में किया अजब- गजब कारनामा
1 सितंबर, दाम्बुला (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में श्रीलंका के स्पिनर दिलरूवान परेरा ने अपने वनडे क्रिकेट का पहला नो बॉल किया। इससे पहले दिलरूवान परेरा ने अपनी गेंदबाजी में अबतक कुल 3712 गेंद फेंकी थी जिसमें
1 सितंबर, दाम्बुला (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में श्रीलंका के स्पिनर दिलरूवान परेरा ने अपने वनडे क्रिकेट का पहला नो बॉल किया। इससे पहले दिलरूवान परेरा ने अपनी गेंदबाजी में अबतक कुल 3712 गेंद फेंकी थी जिसमें कोई भी गेंद नो बॉल नहीं थी। हेस्टिंग्स ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल
परेरा के करियर में ऐसा मौका चौथे वनडे मैच में आया जब वो 15वां ओवर कर रहे थे और उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी ओवर में परेरा ने 13 रन बनाकर खेल रहे हेड को बोल्ड कर दिया था लेकिन जिस गेंद पर ट्रेविस हेड आउट हुए वो गेंद नो बॉल थी। मरने से बाल- बाल बचा यह दिग्गज खिलाड़ी: ब्रेकिंग
Trending
इसके बाद ट्रेविस हेड ने जॉर्ज बेली के साथ 100 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 5 वनडे सीरीज को 3- 1 स जीतकर कमाल कर दिया है। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग