ODI सीरीज में भी कंगारुओं की हवा निकालने के लिए श्रीलंका ने बुलाया अपने पुराने दिग्गज खिलाड़ी को
20 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। 21 अगस्त से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए श्रीलंका की टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका ने अपने वनडे टीम में दिग्गज
20 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। 21 अगस्त से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए श्रीलंका की टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका ने अपने वनडे टीम में दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने अविश्का फर्नांडो और अमिला अपोंसो जैसे 2 नए चेहरों को टीम में शामिल किया है। पीवी सिंधु ने किया कमाल, इस मामले में किंग कोहली समेत धोनी को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे के लिए अविश्का फर्नांडो को श्रीलंकी टीम में शामिल किया गया था। आपक बता दें कि श्रीलंका ए टीम के लिए अविश्का फर्नांडो ने कमाल का खेल दिखाया है। इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका ए के लिए खेलते हुए अविश्का फर्नांडो ने लगातार 3 शतक जमाकर श्रीलंका के चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया था। इसके अलावा अमिला अपोंसो स्पिन गेंदबाज हैं । उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड
Trending
श्रीलंका की टीम – एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, दानुश्का गुनतिलका, दिनेश चंदीमल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, मिलिंदा श्रीवर्धना, सीक्कूगे प्रसन्ना, सुरंगा लखमल, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा, दिलरूवान परेरा, लक्ष्ण संदाकन, अविश्का फर्नांडो और अमिला अपोंसो |