VIDEO: 17 साल के दिनेश ने 500 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन, 263 के स्कोर को पहुंचाया सीधा 290
India vs Australia: अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान यश ढुल ने शतक लगाया और शेख रशीद ने भी 92 रनों
India vs Australia: अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान यश ढुल ने शतक लगाया और शेख रशीद ने भी 92 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि, भारतीय पारी खत्म होते-होते 17 साल के दिनेश बाणा मेला लूट गए। 49वें ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन था लेकिन आखिरी ओवर में दिनेश बाणा ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए टीम इंडिया को 290 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
Trending
हिसार के दिनेश बाणा ने सिर्फ 4 गेंदें खेली और इन 4 गेंदों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के धागे खोलते हुए 500 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बना दिए। ये बाणा की पारी ही थी जिसने टीम इंडिया को 263 से 290 के स्कोर तक पहुंचाया वरना ये स्कोर 270-275 तक भी रुक सकता था।
Dinesh Bana
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2022
.
.#Cricket #U19WorldCup #AUSvIND #IndianCricket #DineshBana pic.twitter.com/H9Zm8Xqa86
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बाणा के इस फिनीशिंग टच ने उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है और अब बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों पर दारोमदार होगा कि वो टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। फिलहाल ताज़ा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 291 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।