Advertisement

3 भारतीय खिलाड़ी जो 1 या 2 साल में ले सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए ढेर सारे मैच जितवाए वो 1 या 2 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। इस लिस्ट में शामिल तीनों क्रिकेटर आईपीएल भी खेलते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Dinesh Karthik Ajinkya Rahane Shikhar Dhawan Might Be Retire From International Cr
Cricket Image for Dinesh Karthik Ajinkya Rahane Shikhar Dhawan Might Be Retire From International Cr (Dinesh Karthik (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 10, 2022 • 03:39 PM

इस आर्टिकल में शामिल है उन 3 दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला और अभी भी वो एक्टिव खिलाड़ी हैं। हालांकि, इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि ये तीन दिग्गज क्रिकेटर 1 या ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 10, 2022 • 03:39 PM

अजिंक्य रहाणे: इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का है। 34 साल के अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप हो चुके हैं और वनडे और टी-20 इंटरनेशनल से तो उनकी काफी टाइम पहले ही छुट्टी हो चुकी थी। आईपीएल में भी प्लेइंग में बड़ी मुश्किल से ही अजिंक्य रहाणे जगह बना पाते हैं। रहाणे ने भारत के लिए 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं।

Trending

शिखर धवन: 36 साल के शिखर धवन भारत के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि 2023 वनडे विश्वकप के बाद शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें। शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 155 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं। धवन के नाम इंटरनेशनल क्रिेकट में 24 शतक हैं।

यह भी पढ़ें: 21 दिन की जिस बच्ची को माता-पिता ने फेंका, नियति ने उसे बनाया ऑस्ट्रेलिया का कैप्टन

दिनेश कार्तिक: 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में टीम इंडिया की नेशनल टीम में वापसी की है। टी-20 विश्वकप 2022 में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा होंगे इस बात की संभावना काफी ज्यादा है। लेकिन, इसके बाद डीके आगे भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे इसकी संभावना ना के बराबर है।

Advertisement

Advertisement