WATCH: 'ए तू खेल ना मज़ाक मत कर', अक्षर पटेल और डीके का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)
आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने अभ्यास भी किया और जब दिनेश कार्तिक नेट्स के पास पहुंचे तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी डीके और अक्षर ने मुलाकात की और दोनों के बीच मस्ती भरा पल देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डीके जब अक्षर के पास जाते हैं तो अक्षर भी मस्ती में कहते हैं कि डीके भाई को हैलो तो बोलूंगा ना। तभी आरसीबी के मेंटर ने दिल्ली के कप्तान को मैसेज देते हुए कहा, "मजाक मत करो, प्लीज बल्लेबाजी जारी रखो। यही कारण है कि मैं नेट्स के पास नहीं आता।"
इन दोनों के बीच बातचीत कुछ ऐसी रही।