भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और उन्हें इस टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन देखकर कॉमेंट्री करते समय पूर्व कप्तान मार्क वॉ भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से भिड़ गए। ये सारा मामला उस समय का था जब चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके स्ट्राइक पर रहने के दौरानऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जो फील्डिंग सेट की थी उससे मार्क वॉ काफी निराश दिखे।
मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी जोश दिखा रहे थे और दोनों टीमों के बीच ज़ंग देखने को मिल रही थी वहीं, कमेंट्री बॉक्स में डीके और मार्क वॉ आपस में भिड़ते दिखे। जीत के लिए 114 रनों का पीछा करते हुए भारत 31/1 पर था और तब चेतेश्वर पुजारा के लिए सेट की गई फील्डिंग ने वॉ का पारा बढ़ा दिया। इस दौरान वॉ ने ऑन एयर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस फील्डिंग से हैरान हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके पास मिड-ऑफ नहीं होगा। आपके पास बोर्ड पर 100 के आसपास कुछ रन हैं, आपके पास पुजारा है जो रनों के लिए संघर्ष कर रहा है, वो ऑफ साइड पर पैड से गेंद को छेड़ता है। निश्चित रूप से आप ऑफ साइड पर बैट पैड रख सकते हैं।"
वॉ का ये कमेंट सुनकर कार्तिक ने एंट्री ली और वॉ पर सवालों की बमबारी कर दी और अंत में ये बहस काफी तूल पकड़ती दिखी। आइए देखते हैं कि दोनों के बीच किस तरह की बहस हुई।