Cricket Image for Dinesh Karthik Brett Lee And Shane Watson Cricketers Whose Heart Broken In Love (Brett Lee (Image Source: Google))
क्रिकेटर्स काफी रॉयल लाइफ जीते हैं इस बात में शायद ही किसी फैंस को शक हो। इंडियन क्रिकेटर्स पर तो पैसों की बारिश होती है। इन पैसों की बारिश के बावजूद भी क्या आप जानते हैं कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनका दिल टूट चुका है और जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है। इस लिस्ट में शामिल है उन 5 क्रिकटर्स का नाम जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है।
शेन वॉटसन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को भी प्यार में धोखा मिला है। शेन वॉटसन मशहूर स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर ली फर्लांग के प्यार में थे। लेकिन, उनकी प्रेमिका ने उन्हें छोड़कर किसी और से शादी करने का फैसला किया। प्यार में धोखा खाने के बाद काफी टाइम तक शेन वॉटसन गमगीम थे।



