भारतीय बल्लेबाज़ों ने गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में जमकर तबाही मचाई औऱ निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना दिए। इस दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए आए दिनेश कार्तिक ने भी बहती गंगा में अपने हाथ धो लिए। डीके ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 17 रन बनाए। इस दौरान दूसरे छोर पर विराट कोहली 49 रन पर खड़े रह गए।
हालांकि, आखिरी ओवर में इन दोनों के बीच एक ऐसा पल देखने को मिला जिसे देखकर भारतीय फैंस मंत्रमुग्ध हो गए। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक जब कगिसो रबाडा की कुटाई कर रहे थे तो कोहली दूसरे छोर पर खड़े हुए सिर्फ ये नज़ारा देख रहे थे पर क्योंकि कोहली 49 पर थे तो फैंस भी ये सोच रहे थे कि डीके को सिंगल लेकर विराट को स्ट्राइक देनी चाहिए थी।
ऐसे में जब 20वें ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया तो उनका वो शॉट देखकर कोहली काफी खुश हुए औऱ जब डीके विराट के पास हाथ मिलाने गए तो उन्होंने कोहली को कहा भी कि वो सिंगल लेकर उन्हें स्ट्राइक रेट दे सकते हैं लेकिन कोहली ने अपने हाथों से इशारा करते हुए उन्हें कह दिया कि तुम मारते रहो। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कोहली के इस रिएक्शन को देखकर उन्हें सेल्फलेस कह रहे हैं और उनकी तारीफ भी की जा रही है।
Virat Kohli asking Dinesh Karthik to continue the carnage, selfless as always.
— Prince SK (@JustinOffcl) October 2, 2022
My Man pic.twitter.com/lLiPsoi6K7