Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : DK की वजह से नहीं हुई कोहली की फिफ्टी, बड़े दिलवाले विराट ने कहा- 'तुम मारते रहो'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर तबाही मचाई। इस बहती गंगा में दिनेश कार्तिक ने भी अपने हाथ धोते हुए आखिरी ओवर में कगिसो रबाडा की जमकर कुटाई की।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : DK की वजह से नहीं हुई कोहली की फिफ्टी, बड़े दिलवाले विराट ने कहा- 'तुम मार
Cricket Image for VIDEO : DK की वजह से नहीं हुई कोहली की फिफ्टी, बड़े दिलवाले विराट ने कहा- 'तुम मार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 02, 2022 • 09:32 PM

भारतीय बल्लेबाज़ों ने गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में जमकर तबाही मचाई औऱ निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना दिए। इस दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए आए दिनेश कार्तिक ने भी बहती गंगा में अपने हाथ धो लिए। डीके ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 17 रन बनाए। इस दौरान दूसरे छोर पर विराट कोहली 49 रन पर खड़े रह गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 02, 2022 • 09:32 PM

हालांकि, आखिरी ओवर में इन दोनों के बीच एक ऐसा पल देखने को मिला जिसे देखकर भारतीय फैंस मंत्रमुग्ध हो गए। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक जब कगिसो रबाडा की कुटाई कर रहे थे तो कोहली दूसरे छोर पर खड़े हुए सिर्फ ये नज़ारा देख रहे थे पर क्योंकि कोहली 49 पर थे तो फैंस भी ये सोच रहे थे कि डीके को सिंगल लेकर विराट को स्ट्राइक देनी चाहिए थी।

Trending

ऐसे में जब 20वें ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया तो उनका वो शॉट देखकर कोहली काफी खुश हुए औऱ जब डीके विराट के पास हाथ मिलाने गए तो उन्होंने कोहली को कहा भी कि वो सिंगल लेकर उन्हें स्ट्राइक रेट दे सकते हैं लेकिन कोहली ने अपने हाथों से इशारा करते हुए उन्हें कह दिया कि तुम मारते रहो। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कोहली के इस रिएक्शन को देखकर उन्हें सेल्फलेस कह रहे हैं और उनकी तारीफ भी की जा रही है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, अगर इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों की बात करें तो केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। इस दौरान राहुल ने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्द्घशतक पूरा किया लेकिन रोहित अर्द्धशतक से चूक गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की सुनामी देखने को मिली और अगर उनकी पारी ना होती तो शायद भारत 237 तक कभी ना पहुंच पाता।

Advertisement

Advertisement