Dinesh Karthik had a close shave as Rishabh Pant tried to stop the ball from falling back on the stu (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मंगलवार (28 सितंबर) को आईपीएल 2021 के 41वें मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों घायल होने से बच गए।
दिल्ली की पारी के दौरान वरूण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए 17वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने तेज शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन खराब बाउंस के चलते गेंद उनके पैड से लगकर स्टम्पस की तरफ चली गई। पंत ने गेंद विकेट पर लगने से बचाने के लिए अपना बल्ला जोर से घुमाया जो कार्तिक को लगते-लगते रह गया। कार्तिक ने सूझबूझ दिखाकर पंत का बल्ला खुद के मुंह पर लगने से बचा लिया।
इसके बाद पंत ने हंसते हुए इसके लिए कार्तिक से मांफी भी मांगी।