VIDEO: आज का दिन कभी नहीं भूलेंगे बांग्लादेशी फैंस, दिनेश कार्तिक ने तोड़ दिया था नागिन डांस का सपना
आज 18 मार्च है, ये वही दिन है जब दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशी फैंस के नागिन डांस को मातम में बदल दिया था। कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी थी।
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। फिलहाल, कार्तिक टीम इंडिया से बाहर हैं और ये कहा जा सकता है कि वो भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। कार्तिक बेशक भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं लेकिन कई मौकों पर उन्होंने ऐसी पारियां खेली हैं जिन्होंने उन्हें क्रिकेट बुक में अमर कर दिया है। एक ऐसी ही पारी हमें 18 मार्च, 2018 में देखने को मिली थी जब डीके ने निदहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत को करिश्माई जीत दिला दी थी।
आज वही 18 मार्च है, ऐसे में डीके की उस यादगार पारी को याद करना तो बनता है। उस फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य मिला था और भारत आखिरी दो ओवरों में हार की कगार पर खड़ा था, मज़े की बात ये थी कि कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए काफी देरी से भेजा और तब ऐसा लग रहा था कि शायद बहुत देर हो गई है। भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 34 रन की दरकार थी और कार्तिक बल्लेबाज़ी के लिए तब आए ही थे।
Trending
मगर कार्तिक ने खुद पर से भरोसा नहीं खोया और आखिरी दो ओवर में बांग्लादेश से मैच छीन लिया। डीके ने आकर केवल 8 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की करिश्माई पारी खेली और भारत को मैच जितवा दिया। इतना ही नहीं भारत को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी लेकिन कार्तिक ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और टीम इंडिया को निदहास ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
डीके की इस पारी के बाद करोड़ों बांग्लादेशी फैंस के दिल टूट गए और उन्हें स्टैंड्स में रोता हुआ देखा गया लेकिन इस पारी के बाद डीके नेशनल हीरो बन गए थे। कार्तिक से भी जब पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ समय पहले अपनी इस पारी के बारे में दिल खोलकर बात की। आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कार्तिक ने कहा, “उस मैच में मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था और जब बारी आई तो मैं मैच में बैटिंग के लिए काफी लेट आया। जब दो ओवरों में 34 रनों की जरूरत हो तब एक बल्लेबाज के तौर पर आप सोचते हैं कि कितनी ज्यादा बाउंड्री लगा सकते हैं। मैं काफी भाग्यशाली रहा कि उस दौरान मेरे बल्ले से अच्छे शॉट निकल गए।"