दिनेश कार्तिक एक ऐसा नाम जिसे आप भारतीय क्रिकेट से कभी जुदा नहीं कर सकते। आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के बाद जब कार्तिक ने कहा कि वो टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। शायद हर किसी ने उनकी इन बातों को हल्के में लिया लेकिन वो कार्तिक ही थे जिन्होंने खुद पर भरोसा रखा और टीम इंडिया में दोबारा एंट्री की।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन साल बाद वापसी की और वापसी भी ऐसी कि उन्होंने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि वो वाकई टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की आग दिल में जलाए हुए हैं और टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करके ही मानेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी डूब रही थी लेकिन कार्तिक कहां हार मानने वाले थे। वो लड़े और आखिरी ओवर तक लड़ते हुए अपनी टीम को 169 तक पहुंचा गए जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया।