दिनेश कार्तिक के T20 वर्ल्ड कप में आंकड़े हैं काफी शर्मनाक,15 साल में आजतक नहीं जड़ा एक भी छक्का (Image Source: AFP)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शांत रहा है। टीम में फिनिशर का रोल निभाने के लिए चुने गए कार्तिक ने भारत के चार मैच में तीन बार बल्लेबाजी करने उतरे और कुल मिलाकर 14 रन ही बना पाए हैं। तीनों पारियों में वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
कार्तिक अपना तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। वह 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप में आजतक एक भी छक्का नहीं मार पाए हैं।
2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन पारियां खेली थी। इसके बाद 2010 वर्ल्ड कप में दो पारियां खेली। अब 12 साल बाद वह फिर भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और तीन पारियां खेल चुके हैं। लेकिन वह एक भी छक्का नहीं मार पाए हैं।