दिनेश कार्तिक के T20 वर्ल्ड कप में आंकड़े हैं काफी शर्मनाक,15 साल में आजतक नहीं जड़ा एक भी छक्का
Dinesh Karthik का बल्ला T20 World Cup 2022 में शांत रहा है और 3 मैच में वह सिंगल डिजिट में ही आउट हुए हैं
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शांत रहा है। टीम में फिनिशर का रोल निभाने के लिए चुने गए कार्तिक ने भारत के चार मैच में तीन बार बल्लेबाजी करने उतरे और कुल मिलाकर 14 रन ही बना पाए हैं। तीनों पारियों में वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
कार्तिक अपना तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। वह 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप में आजतक एक भी छक्का नहीं मार पाए हैं।
Trending
2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन पारियां खेली थी। इसके बाद 2010 वर्ल्ड कप में दो पारियां खेली। अब 12 साल बाद वह फिर भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और तीन पारियां खेल चुके हैं। लेकिन वह एक भी छक्का नहीं मार पाए हैं।
कार्तिक का टी-20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। उन्होंने 10 मैच की 8 पारियों में 8.87 की औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं,जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 17 रन रहा है। उन्होंने अपनी टी—20 वर्ल्ड कप के करियर में सिर्फ 10 चौके ही जड़े हैं। कार्तिक के पूरे टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 60 मैच की 48 पारियों में उन्होंने 26.38 की औसत से 686 रन बनाए हैं, जिसमें वह आजतक एक ही अर्धशतक जड़ पाए हैं।
8 Innings, No Sixes!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 4, 2022
India's Finisher Dinesh Karthik In T20 World Cups #Cricket #T20WorldCup #INDvZIM #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/AQtniZfKpg
Also Read: Today Live Match Scorecard
कार्तिक का फॉर्म इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की चिंता का सबब बना हुआ है। रविवार (4 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले भारत के आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में कार्तिक के पास फॉर्म में वापसी करने का अच्छा मौका होगा।