भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट हांगकांग, चाइन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि इस साल 7 से 9 नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes 2025) में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। 40 वर्षीय दिनेश कार्तिक जिन्होंने साल 2004 से लेकर साल 2022 तक भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले, वो हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कैप्टन होंगे और वो इस टूर्नामेंट में टीम की कैप्टेंसी करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया की कैप्टेंसी करना काफी गर्व की बात है। हमारा लक्ष्य प्रशंसकों को खुशी देना और ऐसी क्रिकेट खेलना है जो निडर और मनोरंजक दोनों हो।"