Dinesh Karthik now has 114 catches in IPL, joint-most for any wicketkeeper (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोमवार (20 सितंबर) को आबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली बतौर विकेटकीपर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
कार्तिक ने छठे ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का कैच लपका। इसके साथ ही उनके आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 114 कैच हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी की बराबरी की। धोनी ने भी आईपीएल में अब तक 114 कैच लपके हैं।