VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे दिनेश कार्तिक, पंत को दिया बेस्ट फील्डर का मेडल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पंत को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब भारत का फाइनल में सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस जीत के बाद जहां फैंस के बीच जश्न का माहौल था। वहीं, टीम इंडिया ने भी ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान हर बार की तरह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया।
इस बार ये मेडल देने के लिए कोई और नहीं बल्कि भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। कार्तिक को ड्रेसिंग रूम में देखकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस दौरान डीके ने एक मोटिवेशनल स्पीच देते हुए कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। वहीं, उन्होंने अंत में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड ऋषभ पंत को दिया।
Trending
पंत ने इस मैच में शानदार विकेटकीपिंग करते हुए जोस बटलर का कैच तो पकड़ा ही लेकिन साथ ही तेज़ी दिखाते हुए मोईन अली को स्टंप भी किया। यही कारण है कि इस बार पंत को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। ये इस टी-20 वर्ल्ड कप में उनका दूसरा बेस्ट फील्डर मेडल है। बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
A sharp cricketing mind and a gem of a person presented the fielding medal after the Semi-Final
WATCH - By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार ने 47(36) रन की पारी खेली। रोहित और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 73(50) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। हैरी ब्रूक ने 19 गेंद में 3 चौको की मदद 25 रन का योगदान दिया। कप्तान जोस बटलर ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 23 रन का बनाये। जोफ्रा आर्चर ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कुलदीप और अक्षर को मिले। 2 विकेट लेने जसप्रीत बुमराह लेने में सफल रहे।