भारतीय क्रिकेट टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब भारत का फाइनल में सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस जीत के बाद जहां फैंस के बीच जश्न का माहौल था। वहीं, टीम इंडिया ने भी ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान हर बार की तरह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया।
इस बार ये मेडल देने के लिए कोई और नहीं बल्कि भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। कार्तिक को ड्रेसिंग रूम में देखकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस दौरान डीके ने एक मोटिवेशनल स्पीच देते हुए कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। वहीं, उन्होंने अंत में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड ऋषभ पंत को दिया।
पंत ने इस मैच में शानदार विकेटकीपिंग करते हुए जोस बटलर का कैच तो पकड़ा ही लेकिन साथ ही तेज़ी दिखाते हुए मोईन अली को स्टंप भी किया। यही कारण है कि इस बार पंत को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। ये इस टी-20 वर्ल्ड कप में उनका दूसरा बेस्ट फील्डर मेडल है। बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
A sharp cricketing mind and a gem of a person presented the fielding medal after the Semi-Final
WATCH - By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG