Dinesh Karthik smashed 93 runs from just 82 balls in VIJAY HAZARE Trophy clash vs Punjab (Image Source: Google)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के लिए कार्तिक ने 82 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 76 रन सिर्फ चौकों-छक्कों की जरिए बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ टीम अंत तक इससे उभर नहीं सकी। कार्तिक के अलावा कोई औऱ बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका, टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे।
हालांकि कप्तान दिनेश कार्तिक की तूफानी तमिलनाड़ु की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई और पंजाब के हाथों 76 रन से हार का सामना करना पड़ा।