दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में गजब का प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के लिए भी अपनी उसी फॉर्म को कंटिन्यू रखा है। आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करने के चलते करीब 3 साल बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी दिनेश कार्तिक का जलवा बरकरार है।
दिनेश कार्तिक की जोरदार वापसी के बाद अब उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय भी करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट में वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। दिनेश कार्तिक की तरह मुरली विजय भी तूफानी वापसी करने के लिए बेताब हैं। मुरली विजय ने इस बात को कंफर्म किया है कि वो इस साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलेंगे।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग का छठा सीजन 23 जून से 31 जुलाई तक खेला जाना है। 38 साल के मुरली विजय को आखिरी बार आईपीएल 2020 में मैदान पर देखा गया था। आईपीएल 2020 में वो धोनी की टीम CSK से खेलते हुए नजर आए थे। अब वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रूबी त्रिची वॉरियर्स के लिए खेलते दिखेंगे।