पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक इस समय SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। वो अभी तक बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन अपनी विकेटकीपिंग से उन्होंने इसकी भरपाई करने की कोशिश की है और बुधवार, 15 जनवरी को एमआई केप टाउन के खिलाफ मैच में तो उन्होंने एक हाथ से ऐसा शानदार कैच लपका जो कोई 19 साल का विकेटकीपर भी शायद ना लपक पाए।
39 साल के कार्तिक ने मैच के 5वें ओवर में दयान गलीम की गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को आउट करने के लिए ये शानदार कैच लिया और MI केप टाउन की पहले विकेट की खतरनाक साझेदारी को समाप्त किया। कार्तिक पहले ही इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच चुके हैं और अब वो दुनिया को ये बता रहे हैं कि आखिर पार्ल रॉयल्स ने उन पर 39 साल की उम्र में भी क्यों भरोसा जताया।
कार्तिक का कैच भारतीय फैंस को काफी साल पीछे ले गया जहां वो ऐसे ही हवा में छलांग लगाकर विकेट के पीछे कैच पकड़ा करते थे। इस बार डीके का ये कैच तब देखने को मिला जब गलीम ने उमरजई को एक बेहतरीन गेंद फेंकी, जो अफगान बल्लेबाज के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और कार्तिक ने अपने दाएं ओर छलांग लगाकर एक शानदार कैच पूरा किया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Is it a ? Is it a ? It's DK
— JioCinema (@JioCinema) January 15, 2025
Dinesh Karthik's stunning catch gives #PaarlRoyals their 1st wicket!
Keep watching the #SA20 LIVE on Disney + Hotstar, Star Sports 2 & Sports18 2!#PRvMICT pic.twitter.com/3QilKUKi7r