पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर दिनेश कार्तिक अब आईपीएल से रिटायर होने के बाद SA20 में खेलने वाले हैं। कार्तिक इस विदेशी लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने वाले हैं। ESPNcricinfo के मुताबिक, कार्तिक 9 जनवरी से शुरू होने वाले नए सीज़न से पहले पार्ल रॉयल्स की टीम में विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे।
SA20 कार्तिक का पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें वो जून में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से खेलेंगे। भारत के लिए 180 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कार्तिक ने आखिरी बार IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला था। इस सीज़न के बाद कार्तिक ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें मेंटर-कम-बल्लेबाजी कोच के रूप में साइन कर लिया।
कार्तिक इस समय स्काई स्पोर्ट्स के लिए हंड्रेड को कवर कर रहे हैं, ने कुल मिलाकर 401 टी-20 मैच खेले हैं और उन्हें इस फॉर्मैट का काफी अनुभव है और इसके साथ ही उन्होंने IPL में भी छह टीमों के लिए खेला है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की अगुआई भी शामिल है। कार्तिक IPL के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने 17 सत्रों में सिर्फ दो मैच मिस किए हैं।