4,4,6,6,1: फिनिशर दिनेश कार्तिक ने फिर मचाया तहलका, आखिरी 5 गेंदों में ठोक दिए 21, देखें VIDEO
India vs South Africa: भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रविवार (12 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद
India vs South Africa: भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रविवार (12 जून) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे कार्तिक ने अपनी इस पारी के दौरान पहली 16 गेंद में 9 रन बनाए, लेकिन आखिर की पांच गेंद में 21 रन बना डाले।
18वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन था। लेकिन कार्तिक की पारी के दम पर टीम 148 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।कार्तिक ने ड्वेन प्रीटोरियस द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर में 17 रन लुटे।
Trending
बता दें कि पहले टी-20 में कार्तिक को सिर्फ दो गेंद ही खेलने को मिली थी।
मुकाबले की बात की जाए तो भारत को इस मुकाबले में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने 46 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली।