Advertisement

'मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं', धमाकेदार पारी के बाद बोले दिनेश कार्तिक उर्फ DK

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए फीनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 06, 2022 • 14:58 PM
Cricket Image for 'मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं', धमाकेदार पारी के बाद बोले दिनेश कार्तिक उर्फ DK
Cricket Image for 'मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं', धमाकेदार पारी के बाद बोले दिनेश कार्तिक उर्फ DK (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो दिनेश कार्तिक रहे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने मैच में फीनिशर की भूमिका निभाते हुए 44 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने एक बोल्ड बयान देते हुए यह साफ किया है कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं।

इस रोमांचक मैच में एक समय ऐसा था जब आरसीबी की टीम 62 रनों पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि इसके बाद दिनेश कार्तिक ने शाहबाज़ अहमद के साथ मिलकर टीम को मुश्किल समय से निकाला और 67 रनों की साझेदारी की। राजस्थान के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। जिसके दम पर आरसीबी ने यह मैच पांच बॉल पहले ही जीत लिया।

Trending


मैच के बाद 36 साल के दिनेश कार्तिक ने बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने इस साल खुद के साथ न्याय करने का प्रयास किया क्योंकि पिछले साल मुझे लगा कि मैं ज्यादा अच्छा कर सकता था। इस बार जिस तरह मैंने खुद को ट्रेन किया वह पिछले बार से ज्यादा बेहतर है। मैं इसका श्रेय उस व्यक्ति को दूंगा जिसने मुझे ट्रेन किया। मैंने कॉन्शियस एफर्ट करते हुए खुद को ये बताया है कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं।'

दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए कहा कि जब मैं मैदान के अंदर गया तब हमें हर ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। मैंने ऐसी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार किया है। मैं जितना हो सका उतना वॉइट बॉल क्रिकेट खेला और ज्यादा से ज्यादा स्थितियों के लिए खुद को तैयार किया। मेरी जर्नी के दौरान बहुत सारे लोगों ने मेरे साथ समय बिताया, यह ऐसा काम है जिस पर टूर्नामेंट के दौरान ज्यादा कोई ध्यान नहीं देता। दिनेश कार्तिक बयान से यह साफ है कि इस साल वह पिछले साल के मुकाबले कई ज्यादा बेहतर और पॉजिटिव माइंट के साथ मैदान पर उतर रहे हैं, जिसका आरसीबी को काफी फायदा मिला है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि पिछले साल दिनेश कार्तिक केकेआर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनके लिए टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इस साल ये बल्लेबाज़ी काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहा है और आरसीबी के लिए लगातार ही मैच फीनिशर की शानदार भूमिका निभा रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement