गुमनामी में रहने के बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का थे हिस्सा
18 सितंबर। भारत के क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने आखिरकार क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है। साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर
18 सितंबर। भारत के क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने आखिरकार क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है। साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दिनेश मोंगिया भारतीय क्रिकेट से 18 साल तक जुड़े रहे।
दिनेश मोंगिया ने 57 वनडे मैच में 27.95 के औसत से 1230 रन बनाए। वनडे में एक ही शतक बनाने में कामयाब रहे। जिम्बाब्वे के खिलाफ गुवाहाटी में खेली गई 159 की पारी वनडे में उनकी सबसे बड़ी पारी रही। दिनेश मोंगिया ने भारत के लिए एक टी-20 मैच भी खेला है।
Trending
दिनेश मोंगिया ने बीसीसीआई की विरोधी मानी जाने वाली आईसीएल लीग में हिस्सा लिया था। जिसके बाद से उनका करियर अधर में लटक गया। बीसीसीआई ने फिर दिनेश मोंगिया पर बैन लगा दिया था।