भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
धर्मशाला, 26 मार्च (CRICKETNMORE): भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर न कर पाने से निराश हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे और अंतिम निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को राहुल ने 60 रनों की संयमभरी पारी खेली। भारत को बैकफुट पर धकेलने वाले गेंदबाज लॉयन ने दिया बड़ा बयान, बढ़ सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें
राहुल 108 के कुल योग पर पैट कमिंस की ऊंची उठती गेंद हुक करने के प्रयास में विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद राहुल ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है। हां, मैं थोड़ा निराश जरूर हूं कि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका।"