Diyansh Saxena (Google Search)
तिरुवनंतपुरम, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| दिव्यांश सक्सेना (122) के शतक की मदद से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 330 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
साउथ अफ्रीका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 99 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। स्टंप्स के समय एंडिले मोककाने 16 और बोंगा मखाखा 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे।