Advertisement

WI के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले जो रूट ने इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को दिया ये संदेश

साउथैम्पटन, 8 जुलाई | वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से एजेस बाउल पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के नियमित कप्तान जो रूट की तरफ से संदेश मिला है। रूट बच्चे

Advertisement
Joe Root and Ben Stokes
Joe Root and Ben Stokes (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2020 • 10:14 AM

साउथैम्पटन, 8 जुलाई | वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से एजेस बाउल पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के नियमित कप्तान जो रूट की तरफ से संदेश मिला है। रूट बच्चे के जन्म के कारण तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्टोक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2020 • 10:14 AM

मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "मुझे ज्यादा सलाह नहीं दी गई है, हालांकि इधर-उधर से कई तरह के विचार सामने आ रहे हैं।"
स्टोक्स ने कहा, "कल जब मैंने ब्लेजर के साथ अपना फोटो शूट खत्म किया तब मुझे अपने लिए सबसे अच्छा संदेश मिला। रूट ने मुझे संदेश भेजा था जिसमें लिखा था, 'अपने तरीके से खेलो'।"

Trending

पहली बार कप्तानी करने जा रहे स्टोक्स ने कहा कि वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह लेते रहेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि रूट भी उनके लिए घर से उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा, "मैं दूसरे लोगों से सलाह लेने में हिचकिचाऊंगा नहीं। और रूट यहां नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनका उपयोग नहीं करूंगा।"

इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान बनने जा रहे स्टोक्स ने कहा, "रूट काफी खुले इंसान हैं और वह दूसरे खिलाड़ियों सलाह लेते रहते हैं इसलिए अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो यह वेबकूफी होगी। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर मैं उनसे बात नहीं सीखूंगा तो यह अच्छा नहीं होगा।"
 

Advertisement

Advertisement