Cricket Image for Doctors Advise Fast Bowler Jofra Archer That Sportsmans Hand Will Be Healed Only A (Jofra Archer (Image Source: Google))
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपने दाहिने हाथ की सर्जरी करानी होगी। स्कैन के बाद डॉक्टरों ने आर्चर को सर्जरी की सलाह दी है।
मंगलवार को भारत से इंग्लैंड लौटने वाले आर्चर को दाहिनी कोहनी की चोट के लिए एक इंजेक्शन भी दिया गया। इस चोट के कारण वह भारत के साथ जारी वनडे सीरीड से बाहर हो गए हैं। आर्चर के हाथ की सर्जरी 29 मार्च को होगी, ताकि वह अपनी कोहनी के इंजेक्शन के बाद नियोजित विराम के दौरान ठीक हो सकें।
आर्चर को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारत जाने से कुछ समय पहले जनवरी में अपने घर पर सफाई करते समय हाथ में कट लग गया था। ईसीबी की चिकित्सा टीम द्वारा उस समय चोट की देखरेक की गई थी। इससे वह सीरीज के लिए भारत आ सके थे।