एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल को टी-20 टीम का उप कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है पर एक सवाल जो हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहा है वो ये है कि क्या वो इस प्रारुप में प्लेइंग इलेवन में भी जगह डिजर्व करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद, पिछले कुछ महीनों में गिल की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है।
गिल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने पूरी सीरीज़ में आगे बढ़कर नेतृत्व किया। यही कारण है कि वो टी-20 में वापसी के लिए चर्चाओं का हिस्सा बन गए हैं। गिल ने आखिरी बार श्रीलंका में टी-20 इंटरनेशनल खेला था, जहां उन्हें दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में टीम का नया उप-कप्तान भी नियुक्त किया गया था।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया और भारत को 4-1 से सीरीज़ भी जितवाई। अब गिल की वापसी की चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं लेकिन एक सवाल ये भी उठ रहा है कि मौजूदा भारतीय टी-20 टीम में वो किसकी जगह लेंगे। गिल ने अब तक 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।