10 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत की टीम 17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत करने वाली है। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी- 20 मैच खेलेगी।
मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास, जरूर देखें
सभी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में युवराज सिंह की वापसी होगी लेकिन चयनकर्ता ने एक बार फिर युवी को टीम से बाहर करके क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका दिया है। आपको याद हो कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जब युवराज सिंह को टीम में नहीं चुना गया तो मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि युवी को रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा ये भी खबर मीडिया में आई कि युवराज सिंह योयो टेस्ट में फेल रहे जिसके कारण उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ नही किया जा सका।

