स्पिनर डोमिनिक बेस (Dominic Bess) के बेहतरीन गेंदबाजी के दम इंग्लैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान श्रीलंका को पहली पारी में 135 रनों पर ढेर कर दिया। इस मैदान पर पहली पारी में श्रीलंका द्वारा बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है।
बेस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10.1 ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बेस श्रीलंका मे एक टेस्ट मैच में पहले दिन 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Dominic Bess is now the first England bowler with 5 wickets on the first day of a Test match in Sri Lanka. #SLvENG
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 14, 2021
इसके अलावा उन्होंने एशिया में बतौर गैर-एशियन स्पिनर पहली पारी में सबसे कम ओवरों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स को पीछे छोड़ा। एडम्स ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 12.3 ओवर में 5 विकेट अपने खाते में डाले थे।
Least overs bowled by a non-Asian spinner on Asian soil, while taking 5+ wickets in first innings:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 14, 2021
10.1 - DOM BESS v SL, today
12.3 - Paul Adams v BAN, 2003
13.0 - Imran Tahir v PAK, 2013
18.0 - Derek Underwood v SL, 1982
19.1 - Paul Adams v IND, 1996#SLvENG