Don’t know how India are favourites to win T20 World Cup 2021, Michael Vaughan (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और सुपर-12 मुकाबले शुरु होने अभी बाकी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर माइकल वॉन ने एक अटपटा बयान दिया है।
वॉन ने कहा है कि वो टी-20 में भारत को बहुत अच्छी टीम नहीं मानते और वो समझते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के फेवरेट का टैग देना कही से भी सही नहीं है। हालांकि भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद वॉन की अपनी एक अलग राय है।
वॉन ने कहा कि इंग्लैंड टी-10 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है और उनके पास कई बड़े खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम को भी टी-20 वर्ल्ड कप में विजेता के दावेदार के रूप में चुना है।