दूसरे टी20 से पहले अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा
राजकोट, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री से ज्यादा बात नहीं करते हैं। अक्षर
राजकोट, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री से ज्यादा बात नहीं करते हैं। अक्षर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और रवि भी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रहे हैं। लेकिन अक्षर का मानना है कि रवि की गेंदबाजी शैली उनसे अलग थी।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में अक्षर ने कहा, "मैं रवि से ज्यादा बात नहीं करता। वह जानते हैं कि मेरी गेंदबाजी शैली उनकी शैली से अलग है। उन्होंने मेरी गेंदबाजी में ज्यादा बदलावों की सलाह नहीं दी है।"
Trending
अक्षर ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि आप भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आए हैं तो इसी प्रदर्शन को जारी रखिए।"
टीम में स्पिनों की अहमियत पर अक्षर ने कहा, "कलाई के स्पिनर आक्रमण कर सकते हैं क्योंकि उन्हें पिच से ज्यादा मदद मिलती है। उनका काम मुख्यत: आक्रमण करना और मध्य के ओवरों में विकेट लेना होता है।" HOTOS भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो कलाई के स्पिन गेंदबाज हैं।