Advertisement
Advertisement
Advertisement

तूफानी शतक के बाद मिली हार पर बोले संजू सैमसन,मैं इससे अच्छा नहीं कर सकता था

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि उनकी पारी का दूसरा हाफ उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। पंजाब किंग्स ने राजस्थान को आईपीएल के मुकाबले में जीत के लिए 222 रनों...

IANS News
By IANS News April 13, 2021 • 13:05 PM
Cricket Image for तूफानी शतक के बाद मिली हार पर बोले संजू सैमसन,मैं इससे अच्छा नहीं कर सकता था
Cricket Image for तूफानी शतक के बाद मिली हार पर बोले संजू सैमसन,मैं इससे अच्छा नहीं कर सकता था (Image Source: Twitter)
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि उनकी पारी का दूसरा हाफ उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। पंजाब किंग्स ने राजस्थान को आईपीएल के मुकाबले में जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान की तरफ से सैमसन ने 63 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और राजस्थान को करीबी मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

सैमसन ने कहा, "मेरी पारी का दूसरा भाग आईपीएल में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैंने थोड़ा समय लिया। पहले भाग में मैं सिंग्लस ले रहा था लेकिन दूसरे हाफ में मैंने अपने शॉट खेले।"

Trending


उन्होंने कहा, "जब मैं अपने जोन में होता हूं और गेंद को अच्छे से देखता हूं तो छक्का अपने आप लग जाता है और इसी में मैं कई बार अपना विकेट गंवा बैठता हूं।"

सैमसन ने कहा, "मेरा पास अपनी भावना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। टीम को जीत दिलाना पसंद करता। मुझे नहीं लगता कि मैं इससे अच्छा कर सकता था।" 


Cricket Scorecard

Advertisement