Advertisement

वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए दोहरी खुशी

मुंबई, 4 अप्रैल | आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों ने खिताबी जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचा। वेस्टइंडीज की पुरुष

Advertisement
वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए दोहरी खुशी
वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए दोहरी खुशी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 04, 2016 • 08:38 PM

मुंबई, 4 अप्रैल | आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों ने खिताबी जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचा। वेस्टइंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम का यह दूसरा खिताब है, जबकि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हालांकि किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वेस्टइंडीज फाइनल तक पहुंच पाएगी। टीम का अपने क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ विवाद चल रहा था और घायल होने के कारण टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद नहीं थे।

सभी को गलत साबित करते हुए टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पूरा पासा उलट दिया और खिताबी जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम ऐसी पहली टीम है, जिसने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने 2012 में यह खिताब जीता था।

प्रत्येक खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में समय पड़ने पर अपनी खास भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के जीतने के आसार लगभग न के बराबर लग रहे थे, लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट की बल्लेबाजी ने 2010 की विजेता इंग्लैंड को हैरान कर दिया और टीम को जीत दिलाई। इस वर्ष वेस्टइंडीज के हाथ एक और खिताब लगा है। टीम ने अंडर-19 विश्व कप पर भी कब्जा जमाया।

वेस्टइंडीज के अलावा भारत ने भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में जीत हासिल नहीं कर सकी। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर महेंद्र सिंह धौनी की टीम के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में कदम रखा, लेकिन टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी।

इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज के मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया और वेस्टइंडीज की टीम को मात भी दी। टी-20 विश्व कप का आयोजन अब हर चार साल पर होगा। अगला विश्व कप 2020 में आस्ट्रेलिया में होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 04, 2016 • 08:38 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement