15 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE) साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोच रसेल डोमिंगो ने इस बात के संकेत दिए हैं। डी विलियर्स कोहनी की चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। जून में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल होने के बाद वह लगातार तीन टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने
अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं लेकिन क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में उनके भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है। साउथ अफ्रीका के कोच डोमिंगो ने कहा कि “हमें उनके (डी विलियर्स) साथ बैठकर उनके भविष्य की योजना बनाने की जरुरत है। यह फैसला डी विलियर्स खुद लेंगे, मैं यह ये तय नहीं कर सकता है कि वह खेलेंगे या नहीं। जाने कब लेगें संन्यास
उन्हें यह फैसला लेना है कि क्या वह उपलब्ध हैं और चयनकर्ता भी इसे ध्यान में रखर फैसला लेंगे। साउथ अफ्रीकी टेस्ट टी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा “मुझे नहीं पता डी विलियर्स टेस्ट क्रिकेट को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं तो हमें इंतजार करना होगा। वह काफी लंबे समय से नहीं खेले हैं। हमारा प्लान था कि वह पहले इस टेस्ट सीरीज में खेलें और फिर वन डे का भी हिस्सा बनें। लेकिन अब हमें देखना होगी की डी विलियर्स का क्या प्लान है,क्या वह खेलना चाहते हैं।“ VIDEO: विराट कोहली के ऐसा करते ही भारतीय क्रिकेट में नया दौर शुुरु, जरूर देखें