Rahul Dravid And Sachin Tendulkar (Google Search)
नई दिल्ली, 24 जून| भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने विजडन द्वारा किए गए भारत के ऑलटाइम महान टेस्ट बल्लेबाजों के मत सर्वेक्षण में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। विजडन इंडिया का यह पोल फेसबुक पर किया गया था जिसमें 11,400 वोट पड़े जिसमें से 52 प्रतिशत द्रविड़ के हिस्से में आए। इसमें भारत के कुल 16 बल्लेबाज शामिल थे। राहुल, सचिन के अलावा इस सूची में सुनील गावस्कर और विराट कोहली भी थे।
गावस्कर ने तीसरे स्थान के लिए कोहली को हरा दिया।
विजडन इंडिया ने कहा, "द्रविड़ को कुल 11,400 प्रशंसकों में से 52 प्रतिशत के वोट मिले। वह मंगलवार सुबह तक पीछे थे। द्रविड़ ने अपने खेलने वाले दिनों की तरह ही अंत तक लड़ाई लड़ी और जीती।"