Mayank Agarwal (IANS)
बेंगलुरु, 19 मई| भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में डेब्यू करने से पहले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत ने उन्हें नकारात्मक विचारों से दूर रखा। मयंक ने 2018-19 सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी।
मयंक ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से वह टेस्ट में नियमित रूप से भारतीय टीम के सदस्य बने हुए हैं। उन्होंने अब तक खेली 17 पारियों में 57.29 के औसत से 974 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मयंक का संजय मांजरेकर के साथ जारी बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है।