Dubai Capitals vs Desert Vipers, ILT20 Dream 11 Team
ILT20 का 20वां मुकाबला दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक डेजर्ट वाइपर्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और वह पाइंट्स टेबल पर पांच मुकाबलों में से चार जीत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। दूसरी तरफ दुबई कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह अब तक टूर्नामेंट में छह मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है।
इस मुकाबले में इंग्लिश स्टार सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को कप्ताना बनाया जा सकता है। हेल्स बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 5 मैचों में 161.38 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बना चुके हैं। हेल्स के आकंड़े हैरान करने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक पांच पारियों में 4 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। उपकप्तान के तौर पर रदरफोर्ड या रोवमैन पॉवेल का चुनाव किया जा सकता है। रोवमैन पॉवेल बॉल और बैट दोनों से ही पॉइंट्स जीताते हैं।
