आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने गिल- मिलर के धमाल और नूर- राशिद की शानदार गेंदबाजी मदद से मुंबई इंडियंस को 5 रन के विशाल अंतर से मात दी। मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स ने हराया था। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवरों में 77 रन लुटाये जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण हमे हार मिली।
रोहित ने मैच के बी बाद कहा, "यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा मैच पर कंट्रोल था और आखिरी कुछ ओवरों में काफी रन दे दिए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, हमारा आज दिन नहीं था। कुछ ओस थी और हमें थोड़ी अंत तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है।"
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56(34) रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 46(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े।