rain stops play 222 ()
17 मई ( ढाका ) । बारिश के चलते इंडिया और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में चल रहे दूसरे वन डे मैच को रोक दिया गया है। बारिश आने तक इंडिया 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे। टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया के बल्लेबाजों को मेजबान बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जमकर परेशान किया जिससे टीम इंडिया की पारी काफी धीमी हो गई।
पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मशरफे मोर्ताज़ा ने अंजिक्य रहाणे को एलबीडब्लयू आउट कर दिया। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है । इस मैच में परवेज रसूल की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):