कप्तान ने किया कप्तान को आउट, अय्यर ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर लपका मयंक का शानदार कैच, देखें Video
इंडिया D के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर इंडिया A के कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया।
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया D के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंडिया A के खिलाफ बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल करके दिखा दिया। श्रेयस ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर इंडिया A के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को खुद ही कैच पकड़कर आउट कर दिया। इसी के साथ दूसरे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में हो रहा है।
29वें ओवर की पहली गेंद पर अय्यर ने हाई-आर्म एक्शन वाली गेंद फेंकी और काफी हवा दी। इंडिया A के कप्तान मयंक ने स्ट्रेट ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से टकरा गई। अय्यर ने अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। मयंक खुद पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे की पार्ट टाइम गेंदबाज श्रेयस ने उन्हें आउट कर दिया क्योंकि वो काफी अच्छा खेल रहे थे। वो 87 गेंद में 8 चौको की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए।
Trending
Golden Arm!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 13, 2024
Shreyas Iyer comes into the attack. Shreyas Iyer strikes first ball
An excellent low catch off his own bowling, and he breaks the 115-run opening stand at the stroke of stumps. #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/c1nXJsN8QM
इस मैच में इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 290 रन बनाये जिसके जवाब में इंडिया D 52.1 ओवर में 183 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। अय्यर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं इंडिया A ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28.1 ओवर में एक विकेट खोकर 115 रन रन बना लिए है और उनकी लीड 222 रन की हो चुकी हैं।
इंडिया A की प्लेइंग इलेवन: प्रथम सिंह, मयंक अग्रवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंडिया D की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, यश दुबे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा।