Advertisement
Advertisement
Advertisement

जलज और फैजल ने करायी साउथ जोन की वापसी, 111 रनों की ली बढ़त

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में

Advertisement
Duleep Trophy
Duleep Trophy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 10:23 AM

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.) । दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में बेहद शानदार शुरुआत की। जलज सक्सेना और फियाज फैजल की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराते हुए 111 रनों की बढ़त दिला दी। दिन का खेल खत्म होने पर साउथ जोन ने 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिये हैं। फियाज फैजल ने 72 व जलज सक्सेना ने 71 रन बनाये। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 10:23 AM

दबाव में दिख रही साउथ जोन की टीम ने दूसरी पारी में सधी शुरुआत की और सौ रनों से ज्यादा से पिछड़ने के बाद अब बढ़त बना ली है। पहली पारी में महज 2 रन पर आउट होने वाले जलज ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्हें प्रज्ञान ओझा ने पगबाधा किया। इसके बाद 160 रनों के कुल स्कोर पर फैजल को विनय कुमार ने बाबा अपराजित के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नमन ओझा भी कुछ खास नहीं कर सके और 27 रन बनाकर 195 के कुल स्कोर पर चलते बने। नमन के बाद बल्लेबाजी करने आये मनेरिया बिना खाता खोले चलते बने। दिन का खेल खत्म होने पर रोबिन बिष्ट 26 व रावत 11 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं।

Trending

सैंट्रल जोन के लिए एस गोपाल ने दो व प्रज्ञान ओझा व विनय कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे मैच में पह‌ली पारी में साउथ जोन 276 रन बनाकर आउट हो गया था जिसके जवाब में सैंट्रल जोन ने 379 रन बनाते हुए 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इससे पहले साउथ जोन ने अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम 71 रन और जोड़कर आउट हो गई।

कल के नाबाद बल्‍लेबाज लोकेश राहुल से उम्मीद थी कि अपनी पारी को दोहरे शतक में बदलेंगे लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और आज वह 185 रन पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के भी लगाए। पीयूष चावला ने राहुल को बोल्ड कर अपनी टीम को बड़ी सफलता ‌दिलाई।

हनुमा विहारी (75) ने राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। अली मुर्तजा ने आज गजब की गेंदबाजी की और मध्य और निचले क्रम को टिकने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने 59 रन देकर 4 विकेट झटककर साउथ जोन की टीम को चार सौ के पार जाने नहीं दिया। मुर्तजा के अलावा पंकज सिंह ने 3 और कप्तान ‌पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके। दक्षिणी टीम के 6 बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement