Cricket Image for DUR vs PRE Dream 11 Prediction: फिलिप सॉल्ट को बनाएं कप्तान, चौके छक्को की हो सकती (DUR vs PRE)
Durban Super Giants vs Pretoria Capitals Dream 11 Team
SA20 लीग का 15वां मुकाबला किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead, Durban) में शुक्रवार (20 जनवरी) को डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैप्टिल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में फिलिप सॉल्ट पर दांव खेला जा सकता है। सॉल्ट शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में 4 मैचों में अब तक 79.50 की औसत से 159 रन ठोक चुके हैं। सॉल्ट के अलावा विल जैक्स (4 मैचों में 148 रन), हेनरिक क्लासेन (4 मैचों में 162 रन), और क्विंटन डी कॉक (4 मैचों में 146) को कप्तान बनाया जा सकता है।
किग्समीड में एक हाईस्कोरिंग गेम हो सकता है, ऐसे में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भर-भरकर अपनी टीम में शामिल करें। काइल मेयर्स को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं जेम्स नीशम, ड्वेन प्रिटोरियस, रीस टॉप्ली और एनरिक नॉर्खिया को भी टीम में जरूर शामिल करें।