Advertisement

SA20 2023: काइल मेयर्स के दम पर सुपर जायंट्स ने खोला जीत का खाता, एमआई को 5 विकेट से हराया

काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) ने शुक्रवार (13 जनवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 लीग 2023 के मुकाबले में एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को 5 विकेट से हरा...

Advertisement
SA20 2023: काइल मेयर्स के दम पर सुपर जायंट्स ने खोला जीत का खाता, एमआई को 5 विकेट से हराया
SA20 2023: काइल मेयर्स के दम पर सुपर जायंट्स ने खोला जीत का खाता, एमआई को 5 विकेट से हराया (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 14, 2023 • 01:24 AM

काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) ने शुक्रवार (13 जनवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 लीग 2023 के मुकाबले में एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को 5 विकेट से हरा दिया। एमआई के 152 रन के जवाब में सुपर जायंट्स ने 16.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। एमआई की यह पहली हार और डरबन की पहली जीत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 14, 2023 • 01:24 AM

मेयर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम को 35 रन के कुल स्कोर पर कप्तान क्विंटन डी कॉक (11) के रूप में पहला झटका लगा। 62 रन के स्कोर पर मेयर्स भी पवेलियन लौट गए। मेयर्स ने 23 गेंदों में चार चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद वियान मल्डर और हेनरिक क्लासेन ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। मल्डर ने 26 गेंद में 30 रन, वहीं क्लासेन ने 22 गेंद में 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंत में कीमो पॉल ने 8 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।

एमआई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए।

Explosive start by @DurbansSG #MICTvDSG #Betway #SA20 | @Betway_India pic.twitter.com/IK7vcWymA6

— Betway SA20 (@SA20_League) January 13, 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ग्रांट रोएलोफसेन के अर्धशतक के दम पर एमआई केपटाउन ने 8 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। रोएलोफसेन ने 44 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 33 रन और डेलानो पोटगीटर ने 25 रन की पारी खेली।

Also Read: LIVE Score

सुपर जायंट्स के लिए डेलानो पोटगीटर, हार्डस विल्जोएन औऱ रीस टॉप्ले ने 2-2 विकेट, काइल मेयर्स और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement