काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) ने शुक्रवार (13 जनवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 लीग 2023 के मुकाबले में एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को 5 विकेट से हरा दिया। एमआई के 152 रन के जवाब में सुपर जायंट्स ने 16.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। एमआई की यह पहली हार और डरबन की पहली जीत है।
मेयर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम को 35 रन के कुल स्कोर पर कप्तान क्विंटन डी कॉक (11) के रूप में पहला झटका लगा। 62 रन के स्कोर पर मेयर्स भी पवेलियन लौट गए। मेयर्स ने 23 गेंदों में चार चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद वियान मल्डर और हेनरिक क्लासेन ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। मल्डर ने 26 गेंद में 30 रन, वहीं क्लासेन ने 22 गेंद में 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंत में कीमो पॉल ने 8 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।