सुरक्षा के मद्देनजर भारत-बंग्लादेश टेस्ट के दौरान बंद रहेंगे मदरसे
टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश दौरे पर सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने राजधानी ढाका के फतुल्ला स्टेडियम के नजदीक एक मदरसे को बंद रखने का फैसला किया है ।
ढाका, 07 जून (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश दौरे पर सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने राजधानी ढाका के फतुल्ला स्टेडियम के नजदीक एक मदरसे को बंद रखने का फैसला किया है । मुकाबले के दौरान स्टैंड में भारत विरोधी बैनर पर भी प्रतिबंध होगा । गौरतलब हो कि दोनों देशों के बीच ढाका में 10 जून से एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा।
टीम इंडिया सोमवार को यहां पहुंचेगी ।प्रशासन के इस कदम से रौजातुन सलहीन अलीम मदरसा के प्रमुख मौलाना अब्दुस शकूर काफी हैरान हैं । मौलाना ने कहा कि उन्हें अधिकारियों का एक पत्र मिला है जिसमें टेस्ट मुकाबले के दौरान 10 से 14 जून तक मदरसा बंद रखने के लिए कहा गया है।
Trending
शकूर ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब किसी क्रिकेट मुकाबले के दौरान मदरसे को बंद रखने का आदेश दिया गया है । इस बार हमें पांच दिनों की छुट्टी घोषित करने के लिए कहा गया है । हालांकि मानवीय आधार पर सिर्फ 25 अनाथ बच्चों को मदरसा में रखने की मौखिक अनुमति मिली है । फतुल्ला स्टेडियम में नौ साल बाद कोई टेस्ट मुकाबले खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 2006 में टेस्ट मुकाबले खेला गया था। अब तक यहां दस एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें एशिया कप 2014 के दौरान पांच मुकाबले इस मैदान पर खेले गए थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा प्रमुख हुसैन इमाम ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिहाज से मदरसा को बंद करने के लिए कहा गया है।
एक ब्लागर की हत्या के मामले में मदरसों के दो छात्रों की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेशी मदरसे चर्चा में हैं । बांग्लादेश के प्रस्तावित दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों ने दो दिवसीय अभ्यास सत्र के पहले दिन हिस्सा लिया । शाम को दो घंटे के अभ्यास के दौरान टीम के साथ रवि शास्त्री भी थे। इस साल विश्व कप से ठीक पहले चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे स्पिनर हरभजन सिंह ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।
अभ्यास के बाद टीम ने होटल में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का 27वां जन्मदिन मनाया। बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए लोकेश बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सकेंगे। डेंगू से पीडि़त 23 वर्षीय लोकेश को अनफिट घोषित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज को बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि लोकेश अब भी डेंगू से उभर नहीं पाए हैं। उनकी जगह भारतीय टेस्ट टीम में दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी।
एजेंसी