Advertisement
Advertisement
Advertisement

MS Dhoni के जिगरी ने छोड़ा CSK का साथ, ड्वेन ब्रावो IPL के लिए बन गए हैं इस टीम का हिस्सा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शामिल होने का फैसला किया है।

Advertisement
MS Dhoni के जिगरी ने छोड़ा CSK का साथ, ड्वेन ब्रावो IPL के लिए बन गए हैं इस टीम का हिस्सा
MS Dhoni के जिगरी ने छोड़ा CSK का साथ, ड्वेन ब्रावो IPL के लिए बन गए हैं इस टीम का हिस्सा (Dwayne Bravo and MS Dhoni)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 27, 2024 • 11:11 AM

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2025) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का साथ छोड़ एक नई टीम का हिस्सा बन गए हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जिगरी दोस्तों में से एक ड्वेन ब्रावो ने सीएसके का साथ छोड़कर अब कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया है और अब वो KKR के नए मेंटर बन चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 27, 2024 • 11:11 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी गई है। केकेआर के सीईओ Veny Mysore ने कहा, 'डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक रोमांचक विकास है। उनके अनुभव और गहन ज्ञान के साथ-साथ जीतने की उनकी अथक इच्छा से हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा। हमें इस बात की भी खुशी है कि ब्रावो सीपीएल, एमएलसी और आईएलटी20 सहित विश्व स्तर पर हमारी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ शामिल होंगे।'

Trending

गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और बतौर बॉलिंग कोच टीम से जुड़े हुए थे। इससे पहले उन्होंने सुपर किंग्स के साथ अलग-अलग रोल निभाते हुए चार बार चैंपियन का टाइटल जीता था। साल 2022 में उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था और अब वो पूरी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो गए हैं।

ये भी जान लीजिए कि ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 161 मैच खेलकर 1560 रन और 183 विकेट चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि 40 वर्षीय कैरेबियाई खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यानी वो अब किसी भी फॉर्मेट और किसी भी लीग में बतौर प्लेयर खेलते नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मैच खेले। इसके अलावा उनहे टी20 फॉर्मेट का बादशाह माना जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में उन्होंने 582 मैच खेलकर 6970 रन और 631 विकेट भी चटकाए।

Advertisement

Advertisement