वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2025) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का साथ छोड़ एक नई टीम का हिस्सा बन गए हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जिगरी दोस्तों में से एक ड्वेन ब्रावो ने सीएसके का साथ छोड़कर अब कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया है और अब वो KKR के नए मेंटर बन चुके हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी गई है। केकेआर के सीईओ Veny Mysore ने कहा, 'डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक रोमांचक विकास है। उनके अनुभव और गहन ज्ञान के साथ-साथ जीतने की उनकी अथक इच्छा से हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा। हमें इस बात की भी खुशी है कि ब्रावो सीपीएल, एमएलसी और आईएलटी20 सहित विश्व स्तर पर हमारी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ शामिल होंगे।'
गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और बतौर बॉलिंग कोच टीम से जुड़े हुए थे। इससे पहले उन्होंने सुपर किंग्स के साथ अलग-अलग रोल निभाते हुए चार बार चैंपियन का टाइटल जीता था। साल 2022 में उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था और अब वो पूरी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो गए हैं।
If you love KKR, lemme see the hand ‘em wave pic.twitter.com/VIKPWCX9lP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 27, 2024